Saturday 19 April 2014

पत्र - लेखन (Letter - Writing)

 हम अपने विचार भाषा के माध्यम से प्रकट करते है । अपने विचारों को दूसरों तक पहुँचाने के सबसे सरल एवं सुलभ साधन पत्र है । पत्रो के माध्यम से जितनी सरलता से हम अपने विचारों को दूसरों तक पहुँचा सकते है, उतना अन्य माध्यमों से नहीं । अच्छे पत्र में सरलता, संक्षिप्तता, स्पष्टता, विनम्रता, विचारों की क्रमबद्धता आदि गुण होने चाहिए । पत्रो को हम दो रूपों में बाँट सकते है :


  • वैयक्तिक पत्र 
  • कार्यालयी पत्र 

विद्यार्थियों से प्रायः वैयक्तिक पत्रों की अपेक्षा की जाती है । इसलिए यहाँ इन्हीं पत्रों की विधियों पर प्रकाश डाला जा रहा है । 



वैयक्तिक पत्रों के प्रकार :

-  पारिवारिक पत्र 

-  आधिकारिक पत्र 

-  संपादक पत्र 

-  आवेदन पत्र 

-  निमंत्रण पत्र 




No comments:

Post a Comment