अव्यय (Indeclinable words)

अव्यय  -

परिभाषा  - 

 अव्यय का अर्थ है - अ+व्यय अर्थात खर्च न होने वाले । अतः अव्यय वे शब्द है, जिनमे लिंग वचन पुरुष कल आदि की दृस्टि से कोई रूप परिवर्तन नहीं होता । इन्हे अविकारी शब्द भी कहा जाता है ।

जैसे -  खरगोश तेज भागता है ।    
           लोमड़ी तेज भागती है ।

(लिंग - परिवर्तन)

मै धीरे चलता हूँ ।
हम सब धीरे चलते है ।

(वचन - परिवर्तन)

अमृत आज दिल्ली जायेगा ।
अमृत आज दिल्ली जाना है ।

कारक - चिह्र प्रभाव एवं काल

उपर्युक्त वाक्यो में आपने देखा कि तेज, धीरे, आज शब्द लिंग, वचन, कारक - चिन्ह्र काल के परिवर्तन हो जाने पर भी ज्यों - के - त्यों बने रहते है । अतः ये अविकारी शब्द है ।

अव्यय शब्दों के भेद

-क्रिया - विशेषण
-संबंधबोधक
-समुच्चयबोधक
-विस्मयादिबोधक

क्रिया - विशेषण  -

पेड़ धीरे - धीरे बड़ा होने लगा ।
थोड़ा - थोड़ा अभ्यास करो ।
वह अधिक बोलता है ।

धीरे - धीरे, थोड़ा - थोड़ा, अधिक शब्द क्रिया की विशेषता बता रहे है । वह शब्द क्रिया - विशेषण है ।

क्रिया - विशेषण के भेद

-रीतिवाचक क्रिया - विशेषण
-स्थानवाचक  क्रिया - विशेषण
-कालवाचक  क्रिया - विशेषण
-परिणामवाचक  क्रिया - विशेषण


रीतिवाचक क्रिया - विशेषण  -


 जो क्रिया - विशेषण शब्द verb के होने की ढंग की विशेषता का बोध कराते है, उन्हें रीतिवाचक क्रिया विशेषण कहते है ।

जैसे -  श्याम धीरे- धीरे खाता है ।
           शोर मत करो

(धीरे- धीरे,मत, रीतिवाचक क्रिया - विशेषण है )


स्थानवाचक  क्रिया - विशेषण - 

विशेषण शब्द क्रिया के घटित होने के स्थान का ज्ञान कराते है, उसे स्थानवाचक  क्रिया - विशेषण कहा जाता है  ।

जैसे -  भीतर बहुत गर्मी है ।
           इधर - उधर मत घूमो ।


कालवाचक  क्रिया - विशेषण  -

जो क्रिया - विशेषण शब्द क्रिया के घटित होने अथवा करने के समय का बोध कराते है, उन्हें कालवाचक  क्रिया - विशेषण कहा है ।


परिणामवाचक  क्रिया - विशेषण - 

जो  क्रिया - विशेषण क्रिया के परिणाम (मात्रा /माप -तौल ) का बोध कराते है, वह परिणामवाचक  क्रिया - विशेषण कहते है ।


No comments:

Post a Comment